समन्वय समिति न्यायालय द्वारा किया गया गरीबो, असहाय एवं जरूरतमदों को राहत समाग्री

गाजीपुर 27 अप्रैल 2020। सदस्य कोविड-19 समन्वय समिति/अपर जनपद न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय द्वितीय, गाजीपुर ने बताया है कि दिनांक 27 अप्रैल, 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे कोविड-19 महामारी संकट से उत्पन्न परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में राघवेन्द्र, मा0 जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में कोविड-19 समन्वय समिति की देख-रेख में मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में गरीब, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों के मध्य वितरण हेतु राहत सामाग्री जिला मुख्यालय, गाजीपुर से सम्बन्धित अधिकारीगण को प्राप्त करायी गयीउन्होने बताया कि लगातार तहसीलो में राहत विततिर किया जा रहा हैइस घड़ी में बार व बेंच दोनो जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए एक साथ है, जिससे कोई व्यक्ति भुख की समस्या से ग्रसित न होने पावे। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं व सक्षम लोगो से यह अपील की गयी कि वे जरूरतमंद लोगो को हर संभव मदद कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राम प्रताप सिंह यादव, अध्यक्ष, सिविल बार संघ द्वारा यह कहा गया कि मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के आह्वाहन पर सिविल बार संघ के सभी सम्मानित अधिवक्तागण कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट की घड़ी में अपना सहयोग देते रहेगें, मो0 तारिक सिद्दीकी महासचिव, सिविल बार संघ, गाजीपुर ने बताया कि समाज में पिछड़े व गरीब तथा असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु सदैव तत्पर हैं और आगे भी जरूरतमंद लोगो को सहायता देने के लए बार संघ हमेशा तैयार है, मो0 लियाकत अली, उपाध्यक्ष सिविल बार संघ द्वारा यह कहा गया कि संकट की इस घड़ी में बार संघ के अधिवक्तागण द्वारा जरूरतमद लोगो की यथासंभव सहायता की जा रही है। अध्यक्ष गलाब सिंह, प्रधान न्यायाधीश व संजय कमार सिंह, अपर जिला जज, गाजीपुर के द्वारा जरूरतमंद अधिवक्तगण व उनके मुंशीगण को राहत सामाग्री प्रापत कराये जाने हेतु संयुक्त रूप से बार संघ के पदाधिकारीगण को आवश्यक सामाग्री का पैकेट प्रदान किया गया जिससे सम्बन्धित सामाग्री जरूरतमंद अधिवक्तागण व जरूरतमंद मुंशीगण के मध्य वितरित की जा सकेजिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित...